रविवार को ऐसे करें सूर्यदेव की पूजा, मिलेगी सारी परे’शानियों से मुक्ति ‘ॐ जय सूर्याय नमः’
रविवार का दिन सूर्य देव का दिन है। मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से जीवन की कई स’मस्याओं का स’माधान हो जाता है। इस दिन सूर्य भगवान को ज’ल चढ़ाना चाहिए। अगर हर दिन भगवान भास्कर को जल चढ़ाते हैं तो और भी बेहतर होगा, लेकिन रविवार को इसका खास महत्व है।मान्यता है कि सूर्य देव को तांबे के लौटे से जल चढ़ाना चाहिए। इससे सूर्य देव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। माना जाता है कि सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान प्राप्त होता है और नौकरी व भाग्य संबंधी परेशा’नियां भी दूर हो जाती है।
इसके अलावा सूर्य नमस्कार करने से बल, बुद्धि, विद्या, वैभव, तेज, ओज, पराक्रम व दिव्यता आती है। साथ ही सभी परे’शानियों से जल्द ही मु’क्ति मिल जाती है। आइये जानते हैं कि रविवार के दिन किस तरह सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए… सुबह के वक्त धूप, दीप से सूर्य देव का पूजन करें। रविवार के दिन सूर्य देव को लाल पुष्प, लाल चंदन, गुड़हल का फूल, चावल अर्पित करें। गुड़ या गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं और पवित्र मन से सूर्य मंत्र का जप करें।
रविवार के दिन भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए व्रत करें।रविवार के दिन सिर्फ एक समय फलाहार करें।रविवार के दिन सूर्य मंत्र स्तुति का पाठ करें।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो लोग रविवार के दिन सूर्य देव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं, उन्हें घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलता है और द’रिद्रता से मुक्ति मिल जाती है।
No comments:
Post a Comment