केंद्र का बड़ा फैसला, यूक्रेन के लिए फ्लाइट्स की तैयारी, खर्च सरकार उठाएगी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday 25 February 2022

केंद्र का बड़ा फैसला, यूक्रेन के लिए फ्लाइट्स की तैयारी, खर्च सरकार उठाएगी

 केंद्र का बड़ा फैसला, यूक्रेन के लिए फ्लाइट्स की तैयारी, खर्च सरकार उठाएगी







यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. केंद्र सरकार ने यूक्रेन फ्लाइट्स भेजने का फैसला किया है. सरकार इसकी तैयारी कर रही है. युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी का खर्च भी भारत सरकार उठाएगी. ANI ने शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारत सरकार यूक्रेन में भारतीयों के लिए निकासी उड़ानों का आयोजन कर रही है. फंसे नागरिकों की इस निकासी के लिए पूरा खर्च भारत सरकार उठाएगी.

इस बीच, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए वहां के भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि भारत सरकार रोमानिया और हंगरी के रास्ते नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिश पर काम कर रही है.


एक दिन पहले ही बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से अलग अलग बातचीत की और इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन संकट के समाधान के लिये बातचीत और कूटनीति सबसे अच्छा रास्ता है.

रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने की व्यापक स्तर पर निंदा हुई है और इस संघर्ष के फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. ऐसे में तनाव कम करने के वैश्विक प्रयासों में भारत सभी संबद्ध पक्षों के साथ सम्पर्क में है.


यूक्रेन में गृह मंत्रालय के सलाहकार एंतोन गेराशेंको ने टेलीग्राम पर कहा, “आज का दिन सबसे कठिन होगा. दुश्मन की योजना टैंक के जरिये इवांकीव और चेर्निहाइव के रास्ते कीव में दाखिल होने की है. हमारी एटीजीएम (एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल) की चपेट में आने पर रूसी टैंक जलकर खाक हो जाते हैं.’









No comments:

Post a Comment