वैशाली के हाजीपुर भवन प्रमंडल कार्यालय के एकाउंटेंट को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। निगरानी विभाग की टीम ने एकाउंटेंट को 2.50 लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कार्यालय परिसर में कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। लेखापाल प्रमोद कुमार को निगरानी टीम अरेस्ट कर अपने साथ ले गई। मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार एकाउंटेंट प्रमोद कुमार ने बीते 19 सितंबर 2021 को लखीसराय से वैशाली आकर पदभार ग्रहण किया था।
ठेकेदार ने निगरानी में की थी शिकायत
निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर मिथलेश जायसवाल ने बताया कि- पटना परसा निवासी दिलीप कुमार पेशे से ठेकेदार हैं। वैशाली जिले के बिदुपुर चकसिकन्दर फुलार स्थित राजकीय अभियंता महाविद्यालय का निर्माण का कार्य किया था। उसी एवज में एकाउंटेंट ने शिकायतकर्ता दिलीप कुमार से रिश्वत मांगी थी। आरोपी लेखापाल पहले ही 1 लाख रुपए ले चुका था। बाकी पैसा की मांग की, जिसकी निगरानी विभाग में लिखित शिकायत की गई थी। इसी शिकायत पर निगरानी की टीम ने छापेमारी कर आरोपी एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है।
निगरानी की टीम छापेमारी में शामिल
निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र मोबार, ज्योति शंकर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मिथलेश जयसवाल, अरुण उदया पाण्डे, जहांगीर अंसारी, मोहन पाण्डे, शशिकांत, विनोद कुमार सिंह सत्येंद्र राम शामिल थे।
No comments:
Post a Comment