मधुबनी में 40 हजार और पिकअप वैन लूटने वाले गिरफ्तार:मालिक और ड्राइवर से दो मोबाइल, 40 हजार नगद समेत लूटा था धान से भरा पिकअप - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday 30 March 2022

मधुबनी में 40 हजार और पिकअप वैन लूटने वाले गिरफ्तार:मालिक और ड्राइवर से दो मोबाइल, 40 हजार नगद समेत लूटा था धान से भरा पिकअप

 

मधुबनी में पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही एक 40 हजार सहित पिकअप वैन लूटने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूट में इस्तेमाल किए गए एक बाइक को भी जब्त किया है।

दरअसल, जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के 16 आरडी नहर पुल के समीप सोमवार देर शाम चार अपराधियों ने मिल कर एक पिकअप वैन के मालिक और ड्राइवर से दो मोबाइल, 40 हजार नगद समेत धान से भरी पिकअप वैन लूट लिया था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद लौकहा थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए अपराधियों की घेरा बंदी करने के लिए खुटौना थाना क्षेत्र को सूचित किया। सूचना पाते ही खुटौना थाना ने तत्परता दिखाते हुए भुतही बलान नदी के पश्चिमी तटबंध से दो अपराधी समेत पिकअप वैन बरामद किया है।

वहीं लूट कांड में इस्तेमाल किए गए एक बीआर 50 एफ 7826 नंबर की एक टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के अटरी निवासी राम अवतार यादव और पिता योगेंद्र यादव के रूप में हुई है। साथ ही अन्य दो अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहें। फरार अपराधी में विकाश साह लौकही थाना के अटरी और राजेन्द्र यादव लौकहा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी के रूप में हुई है। साथ ही राजेन्द्र यादव के खिलाफ लौकहा थाने में कई आपराधिक मामला दर्ज है। लौकहा थाना पुलिस थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने बताया कि फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

No comments:

Post a Comment