पूर्णिया स्थित बिजली विभाग द्वारा लालगंज फीडर में 11 केवी लाइन मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। आज दोपहर 1 बजे तक निम्न क्षेत्रों में विद्युत सेवा बाधित रहेगी।
बिजली सेवा लालगंज, फुटानी चौक, माधोपाडा, भादो टोला, नेवालाल चौक, बसंत बिहार, शिव नगर, शक्ति नगर, विकाश नगर, न्यू बसंत बिहार, पावरग्रिड चौक, उफरैल, शक्ति नगर, भादो टोला में बिजली आपूर्ति नहीं रहेगी।
वहीं पूर्णिया में बिजली विभाग ने बताया कि कल रविवार को बियडा फीडर में 33 केवी विद्युत लाइन का मेंटेनेंस किया जाएगा। यह कार्य सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति सेवा 4 घंटे तक बंद रहेगी। बिजली विभाग के जेई मनोज कुमार ने बताया कि बिजली सेवा मरंगा, बियाडा, हरदा, मिल्की, ग्वासी, गंगेली, कबैया, ठाडा, बहादुरपुर, शोभागंज, बिक्रमपट्टी, पीरगंज, सतकोदरिया, इत्यादि क्षेत्रों में 4 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जेई ने आम लोगों से सुबह 9 बजे से पूर्व ही बिजली से होने वाले सभी काम को निपटा लेने के लिए आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment