मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के नए प्रिंसिपल बने प्रो.संजीव:डीएस कॉलेज कटिहार के भी हैं प्रिंसिपल, पदभार ग्रहण के बाद लाइब्रेरी व परीक्षा भवन का किया निरीक्षण - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday 2 April 2022

मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के नए प्रिंसिपल बने प्रो.संजीव:डीएस कॉलेज कटिहार के भी हैं प्रिंसिपल, पदभार ग्रहण के बाद लाइब्रेरी व परीक्षा भवन का किया निरीक्षण

 

पूर्णिया विवि(फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar
पूर्णिया विवि(फाइल फोटो)

प्रो.संजीव कुमार को कटिहार के बाद अब मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज का भी प्रिंसिपल नियुक्त किया गया। नए प्रिंसिपल ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार को मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज का नया प्रिंसिपल बनाया है। शुक्रवार को नए प्रिंसिपल प्रो. संजीव कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। प्रो. कुमार डी. एस. कॉलेज, कटिहार के प्रिंसिपल हैं और वहां के साथ-साथ अब मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल का भी कार्यभार संभालेंगे।

मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रभारी प्रिंसिपल प्रो.संजीव कुमार का स्वागत करते छात्र व शिक्षक।
मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रभारी प्रिंसिपल प्रो.संजीव कुमार का स्वागत करते छात्र व शिक्षक।

निवर्तमान प्रिंसिपल प्रो.यूसी यादव ने सौंपा प्रभार

निवर्तमान प्रिंसिपल प्रो.यू.सी.यादव ने नए प्रिंसिपल को विधिवत व लिखित रूप में प्रभार सौंपा। इस मौके पर नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज के प्रिंसिपल डॉ. ज़मीरुल आलम खास तौर पर मौजूद थे। प्रधानाचार्य के नए सुसज्जित वेश्म में सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने नए प्रिंसिपल का स्वागत बुके देकर किया। छात्रों ने भी उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।

लाइब्रेरी, परीक्षा भवन का किया मुआयना

पदभार ग्रहण करने के बाद प्रिंसिपल प्रो.कुमार सभी शिक्षकों के साथ महाविद्यालय के मुख्य भवन सहित लाइब्रेरी, परीक्षा भवन व परिसर का मुआयना किया। इस मौके पर डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान, डॉ. सजल प्रसाद, असिस्टेंट प्रोफेसर कुमार साकेत, डॉ देबाशीष डांगर, राजेश कुमार, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. क़सीम अख़्तर, अवधेश मुखिया, डॉ. श्रीकांत कर्मकार, संतोष कुमार, डॉ. ए के मिश्रा, डॉ. रमेश कुमार सिंह, प्रधान लिपिक प्रबीर कुमार सिन्हा, लेखापाल सत्येन्द्र सिंह राजकुमार, रविकुमार, गुंजन सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment