भोजपुर में सड़क हादसा:अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, दो जख्मी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday 2 April 2022

भोजपुर में सड़क हादसा:अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, दो जख्मी

 


भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव के समीप गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद जख्मियों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों की हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। एक युवक की मौत पटना जाने के क्रम हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के नवादा पतरिया गांव निवासी सूर्यदायल राम का 19 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार है। वहीं दोनों जख्मी उसी गांव के निवासी उदय नारायण 18 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार एवं मनोज राम का 18 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार शामिल है। इसमें लवकुश कुमार व पिंटू कुमार रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं। जबकि संजीत कुमार रिश्ते में दोनों का चचेरा चाचा लगता है।

इधर घायलों के परिजन ने बताया कि वह तीनों आज शाम बाइक पर सवार होकर गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव अपने फुआ के बेटे नागेंद्र के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बगवां जा रहे थे। इसी बीच नहसी गांव के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे तीनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। इसमें लवकुश कुमार इलाज के लिए पटना जाने क्रम में रास्ते मे ही दम तोड़ दिया

No comments:

Post a Comment