अभिषेक बच्चन से कमाल आर खान ने पूछा- 'दसवीं कहां रिलीज हुई है? जानें एक्टर ने क्या दिया रिप्लाई - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday 10 April 2022

अभिषेक बच्चन से कमाल आर खान ने पूछा- 'दसवीं कहां रिलीज हुई है? जानें एक्टर ने क्या दिया रिप्लाई

अभिषेक बच्चन से कमाल आर खान ने पूछा- 'दसवीं कहां रिलीज हुई है? जानें एक्टर ने क्या दिया रिप्लाई







अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) के रिलीज होने के बाद से उनके फैंस एक्साइटेड हैं. फिल्म में यामी गौतम और निम्रत कौर ने खास रोल प्ले किया है. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने जब अभिषेक बच्चन से 'दसवीं' के रिलीज के बारे में पूछा, तो एक्टर ने बड़े सिंपल तरीके से रिप्लाई किया.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म ‘दसवीं’ (Dasvi) को लेकर दर्शकों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ इसे सामान्य स्तर की फिल्म बता रहे हैं, तो कई लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. अब कमाल आर खान ने ‘दसवीं’ को लेकर अभिषेक बच्चन से अनोखा सवाल किया है, जिसका एक्टर ने अपने तरीके से जवाब भी दिया है.

कमाल खान बॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं, जिसकी वजह से वे सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने अब ‘दसवीं’ को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें वे अभिषेक बच्चन से ‘दसवीं’ के बारे में पूछ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘दसवीं’ हम भी देख लेते हैं, पर यह तो बताएं कि वह रिलीज कहां हुई है?’

कमाल खान ने जब बॉलीवुड पर कसा था तंज
अभिषेक ने उन्हें जवाब देने में देरी नहीं लगाई. उन्होंने बताया कि ‘दसवीं’ नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई है. बता दें कि कुछ वक्त पहले जब अभिषेक बच्चन ने मलयालम फिल्म ‘वाशी’ का पोस्टर शेयर करके उन्हें फिल्म की बधाई दी थी, तब कमाल खान ने अभिषेक बच्चन के साथ-साथ बॉलीवुड पर तंज कसा था.

Abhishek Bachchan, Kamaal R Khan, Dasvi release date, Abhishek Bachchan replying Kamaal R Khan, अभिषेक बच्चन, कमाल आर खान, दसवीं
कमाल आर खान फिल्मों पर अपने व्यूज देते रहे हैं. (Twitter@kamaalrkhan)
Abhishek Bachchan, Kamaal R Khan, Dasvi release date, Abhishek Bachchan replying Kamaal R Khan, अभिषेक बच्चन, कमाल आर खान, दसवीं
अभिषेक बच्चन ने साधारण तरीके से जवाब दिया. (Twitter@juniorbachchan)

अभिषेक बच्चन ट्रोल्स को देते रहे हैं करारा जवाब
केआरके ने तब कहा था कि बॉलीवुड वालों को भी कोई शानदार फिल्म बनानी चाहिए. इस पर अभिषेक बच्चन ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा था, ‘कोशिश करेंगे. आपने बनाई थी न…देशद्रोही.’ एक्टर का ट्वीट तब वायरल हो गया था. अभिषेक बच्चन उन गिने-चुने सेलेब्स में से एक हैं जो ट्रोल्स को करारा जवाब देने के लिए जाने जाते हैं.

‘दसवीं’ में निभाया है मुख्यमंत्री का रोल
‘दसवीं’ तुषार जलोटा ने निर्देशित की है. फिल्म में अभिषेक की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है. वे एक ऐसे मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं, जो सलाखों के पीछे से 10वीं की परीक्षा देने का फैसला करता है। निम्रत कौर उनकी पत्नी की भूमिका में हैं, जबकि यामी एक जेलर की भूमिका में हैं.


















No comments:

Post a Comment