निशांत भट ने अपनी बर्थडे पार्टी में किया राखी सावंत को KISS, वीडियो में देखें एक्ट्रेस के रिएक्शन - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday 10 April 2022

निशांत भट ने अपनी बर्थडे पार्टी में किया राखी सावंत को KISS, वीडियो में देखें एक्ट्रेस के रिएक्शन

 निशांत भट ने अपनी बर्थडे पार्टी में किया राखी सावंत को KISS, वीडियो में देखें एक्ट्रेस के रिएक्शन








निशांत भट्ट की बर्थडे (Nishant Bhat Birthday Party) पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ राखी सावंत भी है. इस वीडियो में निशांत राखी सावंत (Nishant Kissed Rakhi Sawant) को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर राखी ने प्रतिक्रिया दी है.

राखी सावंत  (Rakhi Sawant) खुद को एंटरटेनमेंट का भंडार बताती हैं. उन्होंने बिग बॉस में एक बार कहा था कि वह ‘एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट’ हैं. वह जिस भी शो या इवेंट में शिरकत करती हैं, वह अपने फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट देती हैं. और इसीलिए, उनके का बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. राखी आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रह ही हैं. वह हाल में ‘बिग बॉस 15’ के को-कंटेस्टेंट , फाइनलिस्ट, कोरियोग्राफर निशांत भट के बर्थडे पार्टी (Nishant Bhat Birthday Party) में शामिल हुई थीं. इस पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद से राखी ट्रेंड कर रही हैं.

राखी सावंत (Rakhi Sawant Photos) इन दिनों एक नया हेयरडू पहन रही हैं. वह निशांत भट की बर्थडे पार्टी में शिमरी गोल्डन मिनी ड्रेस में शामिल हुईं. निशांत को एक सफेद शर्ट और जींस में दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में राखी और निशांत को बर्थडे पार्टी में फोटो के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. पैपराजी विरल भयानी ने इसका वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में, निशांत भट (Rakhi Sawant Kissed Nishant Bhatt) कहते हैं कि पार्टी की थीम सफेद और सोना थी. सफेद आउटफिट निशांत ने पहने थे जबकि राखी गोल्डन ड्रेस में थी. फिर निशांत कहते हैं कि राखी ‘विधवा’ है क्योंकि उन्हें ‘जीजू’ ने छोड़ दिया है. इसके लिए, फोटोग्राफर निशांत से राखी को किस करने के लिए कहते हैं. जिसके बाद निशांत राखी के गाल पर किस कर देते हैं.

राखी सावंत ने दिया ये रिएक्शन

इसके बाद राखी भी निशांत के गाल पर किस करती हैं. दोनों के किस करते ही वहां मौजूद लोग चीयर करने लगते हैं. और राखी सावंत को ‘भाभी’ कहना शुरू कर देते हैं, जिस पर निशांत कहते हैं, ‘भाभी तो मेरी है ना.” इसके बाद राखी ने भी पार्टी में उर्फी जावेद के साथ पोज दिए. उर्फी भी पार्टी में गोल्डन शिमरी ड्रेस पहनकर आई थीं.









No comments:

Post a Comment