मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी स्टनिंग तस्वीरों से अपने फैन्स को इंप्रेस करने से कभी नहीं चूकतीं हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट तस्वीरों और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर देती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 22.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ‘नागिन’ फेम मौनी ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल हो गई क्योंकि इस तस्वीर में बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन उनके साथ दिखाई दिए.
मौनी रॉय ने ऋतिक रोशन (Mouni Roy Hrithik Roshan Selfie) के साथ सेल्फी ली है. मौनी और ऋतिक की यह सेल्फी एक शूट की थी. हाल ही में दोनों कलाकार ने एक साथ एक विज्ञापन शूट किया था. मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तस्वीर से पहले इस विज्ञापन के वीडियो को भी शेयर किया था. मौनी-ऋतिक की यह सेल्फी एक खूबसूरत जगह पर क्लिक की गई है.

(फोटो साभारः Instagram @imouniroy)
इस तस्वीर में मौनी रॉय और ऋतिक रोशन को काले गर्म कपड़े पहने देखा जा सकता है. दोनों ने इस यह सेल्फी एम्स्टर्डम में ली है. ऋतिक ने एक ब्लैक कलर के ब्लैजर सेट में दिख रहे हैं जबकि मौनी हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही है. उन्होंने ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ ऋतिक से मैच किया है. यह तस्वीर तब क्लिक की गई जब दोनों कलाकार चिवास रीगल के लिए एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे.
मौनी रॉय का एक सपना हुआ पूरा, ‘DID लिटिल मास्टर्स’ पर आशा भोसले के साथ बिताया ‘म्यूजिकल डे’
ऋतिक-मौनी की खूबसूरत जोड़ी
मौनी रॉय ने जैसे ही ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, वैसे ही फैंस और यूजर्स कमेंट कर दोनों की जोड़ी की तारीफें करने लगे. लोग कमेंट सेक्शन में दिल और फायर वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने उनकी जोड़ी को “द फायरी हॉट जोड़ी” कहा. वहीं दूसरे ने कमेंट “हॉट हॉट्टर हॉटेस्ट” लिखा. जबकि कई फैंस दोनों को साथ करने के लिए कह रहे हैं.
फैंस ने की साथ काम करने की अपील
एक फैन ने मौनी और ऋतिक की इस तस्वीर वाली पोस्ट के पर कमेंट में लिखा, “सेल्फी में भी केमिस्ट्री है. आप दोनों को एक साथ काम करना चाहिए.” इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
No comments:
Post a Comment