Pushpa और KGF 2 की तरह धमाल मचाने को तैयार साउथ की 6 फिल्में, बहुत जल्द OTT- थिएटर्स में होंगी रिलीज - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 30 April 2022

Pushpa और KGF 2 की तरह धमाल मचाने को तैयार साउथ की 6 फिल्में, बहुत जल्द OTT- थिएटर्स में होंगी रिलीज

महामारी के बाद से लगातार देश भर के लोग बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों को पसंद कर रहे हैं. अब अधिकतर मूवी लवर्स हिंदी की बजाए दक्षिण फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद पहले अल्लू अर्जुन- रश्मिका मंदाना की पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर शोर मचाया. फिर राजामौली की आरआरआर और प्रशांत नील निर्देशित केजीएफ: चैप्टर 2 ने बिजनेस में तूफान ला दिया है. इन सभी फिल्मों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है. बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर हिट ने हिंदी बेल्ट में भी इतना शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी मेकर्स को भी उम्मीद नहीं थी. अब हमको कुछ और आने वाली साउथ की उन फिल्मों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो अगले माह यानी मई में रिलीज होने वाली है.

No comments:

Post a Comment