महामारी के बाद से लगातार देश भर के लोग बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों को पसंद कर रहे हैं. अब अधिकतर मूवी लवर्स हिंदी की बजाए दक्षिण फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद पहले अल्लू अर्जुन- रश्मिका मंदाना की पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर शोर मचाया. फिर राजामौली की आरआरआर और प्रशांत नील निर्देशित केजीएफ: चैप्टर 2 ने बिजनेस में तूफान ला दिया है. इन सभी फिल्मों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है. बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर हिट ने हिंदी बेल्ट में भी इतना शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी मेकर्स को भी उम्मीद नहीं थी. अब हमको कुछ और आने वाली साउथ की उन फिल्मों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो अगले माह यानी मई में रिलीज होने वाली है.
CBI 5: The Brain: सीबीआई 5: के मधु द्वारा निर्देशित द ब्रेन सीबीआई फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है, जो साल 1988 में शुरू हुई थी. 15 साल बाद सीबीआई और ममूटी सेतुराम अय्यर के रूप में लौट रहे हैं और मॉलीवुड इसे देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 1 मई 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Saani Kaayidham: Saani Kaayidham एक आगामी तेलुगू और तमिल फिल्म है जिसमें कीर्ति सुरेश और निर्देशक सेल्वाराघवन (Selvaraghavan) ने अभिनय किया है. वे (Selvaraghavan) इस फिल्म में अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म में कीर्ति ने पोन्नी की भूमिका निभाई है, वहीं सेल्वाराघवन को संगैया, भाई और बहन के रूप में देखा जाएगा और ये एक परफेक्ट रिवेंज एक्शन थ्रिलर है. फिल्म 6 मई को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म, अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी.
Bhala Thandanana: एक्टर श्री विष्णु (Sree Vishnu) आगामी तेलुगू फिल्म भला थंडाना 6 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन बनम प्रसिद्धि के चैतन्य दंतुलुरी ने किया है.
Sarkaru Vaari Paata: ढाई साल बाद महेश बाबू परशुराम निर्देशित सरकार वारी पाटा से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. कमर्शियल एंटरटेनर 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है और इसमें कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म देश में हुए बैंकिंग घोटालों के विषयों पर आधारित है.
F3: Fun and Frustration: F3 फन एंड फ्रस्ट्रेशन का सीक्वेल है और इसमें वेंकटेश दग्गुबाती, वरुण तेज, तमन्ना भाटिया और मेहरीन पीरजादा लीड रोल में हैं. अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित, F3 एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है और 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. F2 वैवाहिक समस्याओं और उन्हें कैसे संभालना है पर बेस्ड थी जबकि F3 मौद्रिक समस्याओं (monetary problems) पर आधारित है जिसमें इन प्रोबलम्स को सुलझाने के बारे में जानकारी दी जाएगी.
Don: नेल्सन दिलीपकुमार की डॉक्टर के बाद शिवकार्तिकेयन अपनी अगली फिल्म डॉन के साथ वापसी कर रहे हैं. सीबी चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित डॉन एक कैंपस-आधारित फिल्म है, जिसे लाइका प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया है. ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment