DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत NO Ball विवाद में फंस गए हैं. उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया गया है. अब पंत की गर्फफ्रेंड ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Isha Negi on Support Of Rishabh Pant: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 15 रनों से हरा दिया. इस मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत सुर्खियों में छाए हुए हैं. 'नो बॉल' पर खड़े हुए विवाद के बाद अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) ने पहला रिएक्शन दिया है.
पंत की गर्लफ्रेंड ने दिया ये रिएक्शन
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बीच में ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रोवमैन पॉवेल को वापस बुला लिया था, जिसके बाद उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है. अब पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेशी ने इस पर पहला बयान दिया है. ईशा नेगी (Isha Negi) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'गलत (manipulation) तब होता है, जब वे अपनी रिस्पेक्ट के लिए आपके रिएक्शन को दोषी ठहराते हैं.'
5 साल से एक दूसरे को कर रहे डेट
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. दोनों एक-दूसरे को पांच साल से डेट कर रहे हैं. ईशा नेशी (Isha Negi) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके द्वारा शेयर किए हुए फोटो फैंस को बहुत ही पसंद आते हैं. वहीं, ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता है. फिलहाल वह टीम इंडिया के लिए नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वह भारत की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं.
पंत ने खिलाड़ियों को बुलाया वापस
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी. दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ओबेद मैक्कॉय की पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए, जिससे दिल्ली को जीतने की उम्मीद बंध गई. तीसरी गेंद पर बड़ा विवाद खड़ा हुआ, जो कि एक फुलटॉस बॉल थी. नो बॉल देने के लिए दिल्ली के प्लेयर्स का तर्क ये था कि गेंद कमर से ऊपर थी. जब अंपायर ने नो बॉल नहीं दी तो ऋषभ पंत खिलाड़ियों को वापस बुलाते दिखे, जिससे उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है.
No comments:
Post a Comment