Priyanka Chopra Daughter: प्रियंका चोपड़ा ने मां मधु मालती के नाम पर रखा बेटी का नाम, बेहद खास है इसका मतलब - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 23 April 2022

Priyanka Chopra Daughter: प्रियंका चोपड़ा ने मां मधु मालती के नाम पर रखा बेटी का नाम, बेहद खास है इसका मतलब

 Priyanka Chopra Daughter: प्रियंका चोपड़ा की बेटी का नाम बेहद खास है. इसे उन्होंने अपनी मां मधु मालती से जोड़कर रखा है. इसके साथ ही पीसी की बेटी के नाम का मतलब भी काफी प्यारा है.

Priyanka Chopra Daughter: प्रियंका चोपड़ा ने मां मधु मालती के नाम पर रखा बेटी का नाम, बेहद खास है इसका मतलब

Priyanka Chopra Daughter Name: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बेटी का नाम खूब सुर्खियों में छाया हुआ है. बच्ची के जन्म के तीन महीने बाद अब उनकी बेटी का नाम सामने आया है जो कि कई मायनों में खास है. पहले को हर कोई कंफ्यूज हो गया कि आखिर प्रियंका ने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास क्यों रखा लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि आखिर ये प्रियंका के लिए कैसे खास है. 

मां के नाम पर रखा बेटी का नाम

प्रियंका चोपड़ा की मां का नाम है मधु मालती चोपड़ा. ऐसे में प्रियंका ने अपनी मां के नाम से इंस्पायर होकर बेटी का नाम भी मालती ही रखा है. इसके साथ ही प्रियंका जहां हिंदू तो वहीं निक क्रिश्चियन है और बेटी के नाम में ये दोनों ही साफ झलकते हैं. क्रिश्चियन होने के नाते पीसी ने बेटी का नाम में मैरी जोड़ा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के सरनेम में भी दोनों का सरनेम रखा है. 

मालती मैरी के नाम का मतलब

प्रियंका चोपड़ा की बेटी के नाम के मतलब की बात करें तो मालती एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब होता है खुशबू वाला फूल या चांद की रोशनी. वहीं मैरी एक लैटिन शब्द है जिसका मतलब है स्टार ऑफि सी. बता दें कि जेसस क्राइस्ट की मां का नाम भी मैरी था. ऐसे में पीसी रकी बेटी का नाम काफी मीनिंगफुल है. 

15 जनवरी को हुआ जन्म

TMZ के अनुसार कथित तौर पर प्रियंका और निक (Priyanka And Nick) के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया और उस सर्टिफिकेट में जो नाम लिखा है वो है- मालती मैरी चोपड़ा जोनास. इस दस्तावेज में कहा गया है कि मालती का जन्म 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में रात 8 बजे के बाद हुआ था, जबकि दंपति ने अभी तक बच्चे के नाम पर कोई पुष्टि नहीं की है, ऐसा लगता है कि नाम दोनों के लिए एक विशेष अर्थ हो सकता है. दंपति ने अपनी दोनों परंपराओं का सम्मान अपनी बेटी के नाम के साथ भी जारी रखा है और इसलिए उन्होंने एक हिंदू नाम के साथ-साथ मध्य नाम मैरी को भी चुना है.

प्री-मैच्योर डिलीवरी 

आपको बता दें कि 21 जनवरी को भले ही प्रियंका और निक (Nick Priyanka Baby Girl) ने बच्ची के जन्म की घोषणा की थी लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस तारीख से 12 हफ्ते पहले ही बच्ची का जन्म हो गया था. मीडिया रिपोर्टस् की माने तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी 27वें हफ्ते में पैदा हुई थी. बच्चे का जन्म अप्रैल में होना था लेकिन प्री-मैच्योर डिलीवरी हो गई. 

No comments:

Post a Comment