Ranbir-Alia Weding: मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक, रणबीर-आलिया की शादी के लिए परफेक्ट हैं ये गाने - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday 10 April 2022

Ranbir-Alia Weding: मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक, रणबीर-आलिया की शादी के लिए परफेक्ट हैं ये गाने

 Ranbir-Alia Weding: मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक, रणबीर-आलिया की शादी के लिए परफेक्ट हैं ये गाने




जब शादी की तैयारियां चल रही हैं तो गानों का जिक्र होना लाजिमी है. गाने-बजाने के बिना तो कोई भी शादी समारोह अधूरा ही है. और फिर जब शादी दो बॉलीवुड सेलेब्स की है, तो गाने भी उनकी ही फिल्मों के होने ही चाहिए. तो आइए जल्दी से शादी में चलने वाले गानों की लिस्ट भी बना लेते हैं कि मेहंदी-संगीत से लेकर शादी तक के लिए आलिया और रणबीर (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की ही फिल्मों के कौन से गाने परफेक्ट रहेंगे.


कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की शादी मोस्ट अवेटेड में से एक है. तमाम अटकलों के बीच, आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन भट्ट ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि आलिया और रणबीर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबिन भट्ट ने कहा है कि आलिया-रणबीर की शादी 14 अप्रैल को और एक्ट्रेस की मेहंदी की रस्म एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को होगी.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां आलिया शादी में सब्यसाची लहंगा पहनेंगीं, तो वहीं रणबीर का आउटफिट भी मनीष मल्होत्रा ​​​​की तरफ से डिजाइन किया जाएगा.

अब जब शादी की तैयारियां चल रही हैं तो गानों का जिक्र होना लाजिमी है. गाने-बजाने के बिना तो कोई भी शादी समारोह अधूरा ही है. और फिर जब शादी दो बॉलीवुड सेलेब्स की है, तो गाने भी उनकी ही फिल्मों के होने ही चाहिए. तो आइए जल्दी से शादी में चलने वाले गानों की लिस्ट भी बना लेते हैं कि मेहंदी-संगीत से लेकर शादी तक के लिए आलिया और रणबीर की ही फिल्मों के कौन से गाने परफेक्ट रहेंगे-

मेहंदी के लिए-
‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म प्यार, टूटे दिल और बिछड़ने के दुख को दर्शाती है. अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की लीड रोल वाली इस फिल्म ने रिलीज होते ही कई लोगों के दिलों को छुआ था. इस फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे. घर में रखे गए मेहंदी समारोह पर इस फिल्म का ‘क्यूटीपाई’ गाने पर डांस कर जबरदस्त माहौल बनाया जा सकता है.

महिला संगीत
शादी के अवसर पर लेडीज संगीत की एक अलग ही जगह है, जिसके लिए अलग से तैयारियां की जाती हैं. लेडीज संगीत के लिए गानों का सेलेक्शन करना भी एक बड़ा चैलेंज है. लेकिन आपको गाने सेलेक्ट करने के लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है. संगीत फंक्शन पर आप आलिया भट्ट की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का ‘राधा’ सॉन्ग प्ले करके सबके बीच में छा सकते हैं.

हल्दी की रस्म में गाने
शादियों को अब परंपरा के साथ-साथ मौज मस्ती से भी जोड़कर देखा जाने लगा है. आपकी हल्दी सेरेमनी को मस्त बनाने के लिए ‘ये जवानी है दीवानी’ का ‘कबीरा’ गाना आपको काफी सूट करेगा.

शादी और रिसेप्शन
हर व्यक्ति अपनी शादी के मौके पर ऐसा गाना चलाना चाहता है, जो उसे लाइफ टाइम याद रहे. इसके लिए आलिया की फिल्म ‘राजी’ का ‘दिलबरों’ गाना चलाया जा सकता है, ताकि बिदाई वाली फीलिंग आ जाएगी. और अगर शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी रखी जा रही है, तो ‘बद्तमीज दिल’ गाना बजा लेना और मस्त होकर डांस कीजिएगा.













No comments:

Post a Comment