मीरा राजपूत (Mira Rajput Skydiving) ने स्काईडाइविंग की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर एक्साइटमेंट और डर दोनों देखा जा सकता है. मीरा को स्काइडाइविंग करते देख उनके देवर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने रिएक्ट किया है.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत इन दिनों दुबई में अपनी गर्ल गैंग के साथ छुट्टियां मना रही हैं. वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लगातार अपनी दुबई डायरी से तस्वीरें और वीडियो कर रही हैं. कुछ देर पहले उन्होंने स्काईडाइविंग की तस्वीरे शेयर कर सबको हैरान कर दिया. (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor)
मीरा राजपूत को इन तस्वीरों में स्काईडाइविंग करते हुए देखा जा सकता है. मीरा ने इसे लेकर काफी एक्साइटेड और खुश दिखाई दे रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor
मीरा राजपूत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा! इसे मेरी बकेट लिस्ट से हटा दिया! जी हां.'' (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor)
पहली तस्वीर में डरी हुई मीरा राजपूत का मुंह और हाथ खुले हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह और उसके स्काईडाइविंग इंस्ट्रक्टर को फोटो के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor)
मीरा राजपूत के देवर ईशान खट्टर ने भी मीरा की स्काईडाइविंग वाली तस्वीरें देख हैरानी जताई है. उन्होंने कमेंट में लिखा,"बिल्कुल नहीं." (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor)
मीरा राजपूत के साथ स्काइडाइविंग इंस्ट्रक्टर को देख कई लोगों ने उन्हें शाहिद कपूर समझ लिया. एक फैन ने कमेंट में लिखा, "एक पल के लिए मुझे लगा कि यह आपके साथ शाहिद है." (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor)
एक यूजर ने भी बताया कि मीरा की तरह उनकी भी इच्छा है कि वह स्काइडाइविंग करें. यूजर ने लिखा, "यह मेरी बकेट लिस्ट में भी है." (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor)
बता दें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने जुलाई 2015 में शादी की. दोनों के दो बच्चे हैं. मीरा की ईशान खट्टर से काफी अच्छी बॉन्डिंग है. (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor)
No comments:
Post a Comment