अजय देवगन (Ajay Devgan) और उनकी फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) की को-एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ में नजर आए. अजय ने एपिसोड के दौरान मौनी रॉय के साथ एक प्रैंक किया. कंटेस्टेंट आरव डंपलिंग्स का एक डिब्बा लाए थे, जिसमें अजय देवगन ने बड़ी होशियारी से नकली सांप छुपा दिया था.
मौनी रॉय ने जब डंपलिंग्स खाने के लिए डिब्बा खोला तो सांप देखकर डर गईं. जब उन्हें एहसास हुआ कि सांप नकली है तो उन्हें हंसी आ गई. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने टीवी शो में नागिन का रोल निभाया जरूर है, पर वे हकीकत में सांपों से काफी डरती हैं. अजय ने तब शो में अपने डर के बारे में भी खुलासा किया.
अजय ने लिफ्ट की घटना का किया जिक्र
अजय ने लिफ्ट को लेकर अपने डर के बारे में बताया. एक्टर ने कहा, ‘कुछ साल पहले, जब मैं कुछ लोगों के साथ लिफ्ट में था, तो वह अचानक ब्रैक हो गई. हम तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर की ओर तेजी से गिरे. हालांकि, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ था, हम लगभग 1 से 1.5 घंटे तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे थे.
अजय के डर के खुलासे से हैरान हुए लोग
एक्टर ने कहा कि उन्हें तब से लिफ्ट में डर लगता है. वे आगे कहते हैं, ‘मैं तब से लिफ्ट में ‘क्लॉस्ट्रोफोबिक’ महसूस करता हूं. अब भी, जब मैं लिफ्ट में चढ़ता हूं, तो मैं थोड़ा डर जाता हूं. अजय के इस खुलासे से सभी लोग हैरान रह गए. बता दें कि ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ जी टीवी पर दिखाया जा रहा है.
‘रनवे 34’ को लेकर सुर्खियों में हैं अजय देवगन
अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें वे अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. अजय ने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘रनवे 34’ ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन नहीं किया है. फिल्म ने बीते शुक्रवार सिर्फ 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि शनिवार को करीब 4.5 करोड़ ही कमा पाई.
No comments:
Post a Comment