हिंदी सिनेमा जगत के कलाकार अपने परिवार के साथ जब भी बाहर निकलते हैं. तो वह पैपराजी के कैमरों में कैद हो जाते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khuranna) और जायद खान (Zayed Khan) अपनी-अपनी फैमिली बच्चों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित म्यूजिक ऐजुकेशन स्कूल में नजर आएं. इस मौके पर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीरें सामने आई हैं.
अगली तस्वीर में आप देख सकते है कि आयुष्मान खुराना पत्नि ताहिर के अवाला अपने दोनों बच्चों के साथ मौजूद हैं. आयुष्मान के बेटे राजवीर खुराना और बेटी वरुश्का खुराना अपने पैरेंटस के हाथों को थामें हुए हैं.
इतना ही नहीं इन फोटो में आप आयुष्मान खुराना के साथ छोटे भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना की पत्नी आकृति खुराना भी मौजूद हैं. छोटे बच्चों के गोद में लिए आकृति हाल ही में मां बनी हैं.
इसके अलावा इस म्यूजिक इवेंट के दौरान आयुष्मान खुराना के बेटे राजवीर खुराना अपनी गायकी की हुनर भी दिखाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. जिसका अंदाजा आप राजवीर की इस तस्वीर के जरिए आसानी से लगा सकते हैं.
तो वहीं दूसरी और बॉलीवुड एक्टर जायद खान भी अपने पूरे परिवार के साथ इस म्यूजिक ऐजुकेशन स्कूल में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान जायद की पत्नी मलाइका पारेख और बच्चे उनके साथ मौजूद रहे.
शॉर्ट और कैप में जायद खान बेहद कूल लग रहे हैं. इस मौके पर जायद अपने दोनों बेटे आरिज खान और जिदान खान के साथ फोटो पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
फिल्मों से दूर जायद खान अक्सर अपनी फैमिली के साथ टाइम बिताते हुए स्पॉट किए जाते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी जायद परिवार के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते रहते हैं.
मालूम हो कि चुरा लिया है चुमने और दस (Dus) जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले जायद खान वाइफ मलाइका पारेख के साथ 2005 में शादी के बंधन में बधे थे. तब से लेकर अब तक इन दोनों का परिवार बड़ी ही खुशी से रह रहा है.
No comments:
Post a Comment