‘पृथ्वीराज चौहान’ पर आधारित धारावाहिक ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ में पृथ्वीराज का किरदार निभाने वाले रजत टोकस (Rajat Tokas) ने खूब प्रसिद्धि हासिल की थी.
रजत टोकस ने अपने किरदार में इस कदर जान डाल दी थी कि, लोग उनके दीवाने हो गए थे. फीमेल फैंस तो एक तरह से उनके लिए पागल थीं.
इसके बाद वह ‘जोधा अकबर’ में दिखाई दिए और यहां उनकी मोटी आवाज व लंबे बालों पर तो मानों लड़कियां अपना दिल हार गई थीं.
यूं तो रजत पर लाखों लड़कियां मरती थीं, लेकिन उनका दिल सिर्फ एक ही लड़की ने चुराया था और वह हैं सृष्टि नायर.
अभिनेता ने सृष्टि से साल 2015 में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी.
रजत टोकस ने कई ऐतिहासिक सीरियल्स में काम किया है, जिसमें ‘धरम वीर’ और ‘चंद्र नंदिनी’ भी शामिल हैं.
फैंस अपने फेवरेट एक्टर को पर्दे पर फिर से देखने के लिए बेताब हैं.
No comments:
Post a Comment