Bhojpuri Song: अरविंद कल्लू के गाने ‘नाच रे पतरकी 2.0’ ने मचाया कोहराम, 100 मिलियन का आंकड़ा पार - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 4 June 2022

Bhojpuri Song: अरविंद कल्लू के गाने ‘नाच रे पतरकी 2.0’ ने मचाया कोहराम, 100 मिलियन का आंकड़ा पार

 

Watch: भोजपुरी के जाने माने चेहरों को टक्कर देते हुए अरविंद ने कामयाबी के शिखर पर पहुंच चुके हैं. इस बात का सबूत है ये गाना जिसका टाइटल नाच रे पतरकी 2.0 (Naach Re Patarki 2.0) रखा गया है.

Arvind Akela Kallu-Shilpi Raj Song Crosses 100 Million: भोजपुरी सिनेमा में कई नए चेहरे उभरते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें से एक नाम अविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का है. अरविंद अकेला की बढ़ती फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं. उनके गाने आए दिन सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाए लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाए जा रहे हैं. भोजपुरी के जाने माने चेहरों को टक्कर देते हुए अरविंद ने कामयाबी के शिखर पर पहुंच चुके हैं. और इस बात का सबूत है ये गाना जिसका टाइटल नाच रे पतरकी 2.0 (Naach Re Patarki 2.0) रखा गया है. जी हां इस गाने ने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 100 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है.

आकांक्षा दुबे की बलखाती अदाओं पर अरविंद अकेला और शिल्पी राज के सुर और ताल ने इस गाने को सुपर डुपर हिट बना दिया है. जी हां अरविंद अकेला के साथ शिल्पी राज ने इस गाने में सुर से सुर मिलाए हैं. डीजे की बीट पर थिरकते कदम फैंस को भी नाचने पर मजबूर कर रहे हैं.

आकांक्षा दुबे अपनी कातिल अदाओं से इस गाने के तापमान को बढ़ाती नजर आ रही हैं. भोजपुरी गाने की धूम में लाखों दीवाने झूम उठे हैं.  सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुआ ये गाना शादियों और पार्टियों में भी धूम मचाता दिख रहा है. एक्टर का दबदबा और स्टाइल ऑन प्वाइंट नजर आता है.

No comments:

Post a Comment