Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव को देख रक्षा गुप्ता का दिल हुआ दीवाना, नए गाने में एक्टर का अंदाज़ दिखा मस्ताना - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 4 June 2022

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव को देख रक्षा गुप्ता का दिल हुआ दीवाना, नए गाने में एक्टर का अंदाज़ दिखा मस्ताना

 

Watch: खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता की जोड़ी फिर एक बार जम गई है. खेसारी लाल यादव के नए गाने में रक्षा गुप्ता ने अपनी ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया है.

 Khesari Lal Yadav New Song Dil Deewana : भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का डंका बजता नजर आता है. खेसारी लाल यादव इस इंडस्ट्री की पहचान के तौर पर फिल्मी दुनिया में पहचाने जाते हैं. खेसारी लाल यादव का कोई भी नया गाना आता है तो वो फिल्मी जगत में देखते ही देखते वायरल हो जाता है. खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता की जोड़ी फिर एक बार जम गई है. खेसारी लाल यादव के नए गाने में रक्षा गुप्ता ने अपनी ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया है. इस गाने का टाइटल दिल दीवाना रखा गया है.

टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का नया गाना सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा जा रहा है. खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता इस वीडियो में जबरदस्त रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देख रहे फैंस इनके ठुमकों पर अपना दिल हार चुके हैं.

दिल दीवाना ने 5 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.  और जल्द ही ये गाना सुपरहिट सोंग्स के रिकॉर्ड्स को भी तोड़ने वाला है. इस गाने को रिलीज हुए 2 दिन ही हुए हैं. लेकिन फिर भी इस गाने पर चाहने वालों का प्यार बेशुमार नजर आ रहा है. खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि उनका कोई भी गाना सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देता है.

No comments:

Post a Comment