IIFA Award Show 2022: रितेश की किस बात से नाराज हुए भाईजान, मांगनी पड़ी माफी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 3 June 2022

IIFA Award Show 2022: रितेश की किस बात से नाराज हुए भाईजान, मांगनी पड़ी माफी

 

Salman- Riteish: सलमान खान अपनी होस्टिंग को नजर अंदाज किए जाने पर एक्टर रितेश देशमुख से नाराज होते नजर आ रहे हैं. अब रितेश देशमुख ने ऐसा क्या किया कि इस कदर सलमान नाराज हो गएं

IIFA Award Show: अबु धाबी में बाॅलीवुड सितारों का मेला लगना शुरू हो गया है. आपको बतादें कि अबु धाबी में 2 से 4 जून तक आईफा अवाॅर्ड शो(IIFA Award Show) होने वाला है, जिसकी तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. इसी दौरान गुरुवार को आईफा अवाॅर्ड 2022 की प्रेस काॅन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें बाॅलीवुड के दंबग खान सलमान खान(Salman Khan), रितेश देशमुख(Ritesh Deshmukh), मनीष पाॅल(Manish Paul), शाहिद कपूर(Shahid Kapoor), टाइगर श्राॅफ(Tiger Shrof), अनन्या पांडे(Ananya Panday) समेत कई स्टार्स नजर आएं.  

इस प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान ऐसा वाकया हुआ जिसे देख सब सोच में पड़ गएं. इस वाकया का एक वीडियो भी काफी जोरो शोरो से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान अपनी होस्टिंग को नजर अंदाज किए जाने पर एक्टर रितेश देशमुख से नाराज होते नजर आ रहे हैं. अब रितेश देशमुख ने ऐसा क्या किया कि इस कदर सलमान नाराज हो गएं तो आपको बतादें कि ये सारा बखेड़ा तब हुआ जब रितेश ने मनीष पाॅल के होस्टिंग स्किल्स की तारीफ की. रितेश ने कहा मनीष मैं कहना चाहता हूं कि आप होस्टिंग को लेकर हुई बेस्ट चीज हैं. जिसके बाद सलमान खान रितेश की इस बात से नाराज दिखें.

सलमान खान तुरंत रितेश की ओर देखने लगे और कहने लगे कि मेरा क्या मुझे भूल गए. फिर रितेश सलमान के पास आकर कहते हैं, साॅरी गलती हो गई. मैं बाद में कर लूंगा. तब सलमान कहते हैं वो मैं खुद भी भूल गया. मै भी कभी कभी होस्टिंग करता हूं. सलमान खान का ये चुलबुला और मस्ती भरा अंदाज देखकर फैंस उनके कायल हो रहे हैं. दरअसल यह सब मस्ती मजाक में चल रहा था. स्टेज पर इस दौरान मौजूद सभी स्टार सलमान की इस मस्ती को देखकर हंसने लगे. 

वहीं वीडियो पर अब लोगों के और फैंस के भर भर के कमेंट आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि आपसे बेस्ट होस्ट कोई और नहीं हो सकता. तो वहीं एक फैंस ने कहा कि किंग ऑफ बॉलीवुड सलमान भाई. वहीं प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान आईफा मेटावर्स का लोगो भी सबके सामने दिखाया गया. इसे सलमान खान और शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) ने सबके सामने रखा.

No comments:

Post a Comment