Rhea Chakraborty IIFA 2022: जानिए आखिर क्‍यों कोर्ट से परमिशन के बाद भी अबू धाबी नहीं जा सकीं रिया चक्रवर्ती - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 3 June 2022

Rhea Chakraborty IIFA 2022: जानिए आखिर क्‍यों कोर्ट से परमिशन के बाद भी अबू धाबी नहीं जा सकीं रिया चक्रवर्ती

 

Lookout Notice Against Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती आइफा अवॉर्ड्स में शामिल होने को लेकर बेहद उत्‍साहित थीं. इसके लिए उन्‍होंने कोर्ट में अर्जी देकर अबू धाबी की यात्रा की इजाजत मांगी थी. 

Lookout Notice Against Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के लिए राहें आसान नहीं हो रही हैं. आइफा अवॉर्ड्स 2022 में शामिल होने का उनका सपना सच होते-होते रह गया. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत मौत से संबंधित ड्रग्‍स केस में आरोपी रिया अबू धाबी में चल रहे आइफा अवॉर्ड्स में हिस्‍सा लेने वाली थीं. रिया ने इसके लिए नारकोटिक ड्रग्‍स एंड साइकोट्रॉपिक सब्‍सटैंस एक्‍ट (NDOS Act) के तहत कोर्ट से इजाजत भी ले ली थी, मगर बाद में उन्‍होंने कोर्ट को जानकारी दी कि वह अबू धाबी नहीं जा रही हैं. 

2020 से विदेश यात्रा पर है पाबंदी 
बता दें कि कोर्ट से जमानत पर रिहा रिया चक्रवर्ती के ड्रग्‍स केस में आरोपी होने के कारण 2020 से ही उनके विदेश यात्रा करने पर रोक लगी हुई है. ऐसे में आइफा अवॉर्ड्स में शामिल होने को लेकर वह बेहद उत्‍साहित थीं. इसके लिए उन्‍होंने कोर्ट में अर्जी देकर अबू धाबी की यात्रा की इजाजत मांगी थी. 
लुकआउट नोटिस की नहीं थी जानकारी 
कोर्ट से रिया को अबू धाबी जाने की इजाजत भी मिल गई, पर ऐन वक्‍त उन्‍हें पता चला कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है. ऐसे में वह देश छोड़कर कहीं नहीं जा सकती हैं. कोर्ट में रिया की पैरवी कर रहे उनके वकील निखिल मानशिंदे ने कहा कि विदेश यात्रा के लिए आवेदन दाखिल करते समय उन्‍हें रिया के खिलाफ एक एजेंसी द्वारा लुकआउट नोटिस की जानकारी नहीं थी. ऐसे में अब वह विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगी. 

No comments:

Post a Comment