
आमना शरीफ के बारे में जो भी जानता है उसे उनका कहीं तो होगा सीरियल जरूर ही याद होगा. इस शो में आमना ने कशिश की भूमिका निभाई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमना इन दिनों कहां हैं.

आमना शरीफ की गिनती टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है. मालूम हो कशिश की भूमिका निभाकर आमना ने घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी.

कहीं तो होगा के अलावा आमना होंगे जुदा ना हम और कसौटी जिंदगी की जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.

आमना ने अपने करियर में 5 फिल्मों में काम किया है. श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म एक विलेन में आमना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी.

आमना इन दिनों क्या कर रही हैं, क्या आप इसके बारे में जानते हैं. आमना आज भी एक्टिंग में ही सक्रिए हैं, लेकिन अब उन्होंने ओटीटी की तरफ अपना रुख कर लिया है. आधा इश्क में हाल ही में उन्हें देखा गया था.

आमना शरीफ अब जल्द ही Damaged 3 में दिखाई देंगी. इस सीरीज में आमना को आप डीएसपी रश्मि सिंह की भूमिका में देखेंगे.

अपने करियर में आमना ने 2013 में लंबा सा ब्रेक ले लिया था. उसके बाद उन्हें एक विलेन में साल 2014 में देखा गया था. हालांकि इस फिल्म के बाद भी एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी.

आमना शरीफ ने साल 2019 में कसौटी जिंदगी की 2 से अपना कमबैक किया. एक्ट्रेस मैरिड हैं और उनका एक बेटा भी है. साल 2013 में आमना ने प्रोड्यूसर अमित कपूर संग सात फेरे लिए थे, और 2015 में अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया था.
No comments:
Post a Comment