बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए रणवीर अपनी पत्नी दीपिका और परिवार के साथ यूएस में हैं.
रणवीर यूं तो हमेशा ही अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं. आज अपने जन्मदिन पर रणवीर ने ये खास सेल्फी पोस्ट की है. इसे कैप्शन देते हुए रणवीर ने लिखा, 'ये है बर्थडे वाली सेल्फी, लव यू.'
रणवीर सिंह की ये सेल्फी पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई और फैंस ने इस पर खूब रिएक्ट किया.
रणवीर की बर्थडे सेल्फी पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया. इस पर सूफी चौधरी, अहाना कुमरा,निमरत कौर, मौनी रॉय और नेहा धूपिया सहित कई सेलेब्स ने कमेंट किया.
रणवीर ने भी इन सेलेब्स की कमेंट्स को लाइक कर अपना थैंक्यू दिया. पोस्ट के शेयर करने के चंद मिनटों में इस पर लाइक्स और कमेंट्स हजारों में पहुंच गए.
हाल ही में यूएस में एक कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे रणवीर दीपिका का मजेदार वीडियो सामने आया था.
इसमें रणवीर सिंह ने बताया था कि वो इन दिनों दीपिका की मात्र भाषा कोंकणी सीख रहे हैं. दीपिका ने इसके पीछे की मजेदार वजह भी बताई.
दीपिका ने बताया कि रणवीर कोंकणी इसलिए सीखना चाहते थे ताकि मैं बच्चों को इसके खिलाफ न कर दूं.
No comments:
Post a Comment