Shershaah: कियारा आडवाणी के पोस्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया कमेंट, विक्रम बत्रा के अंदाज में दिया ये शानदार जवाब - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday 13 August 2022

Shershaah: कियारा आडवाणी के पोस्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया कमेंट, विक्रम बत्रा के अंदाज में दिया ये शानदार जवाब

 सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने किया 'शेरशाह' के खास पलों को याद

Sidharth Malhotra Kiara Advani : कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में हैं. इस जोड़ी को पहली बार फिल्म ‘शेरशाह (Shershaah)’ की मेकिंग पीरियड के वक्त नोटिस किया गया था. फिल्म की शूटिंग से इनकी अफेयर की अटकलें लगने लगी थीं. हालांकि इन दोनों ने ऐसी खबरों पर कभी कुछ रिएक्ट नहीं किया लेकिन कई बार खुद को एक दूसरे का बेस्ट फ्रेंड बता चुके हैं. इसी बीच ‘शेरशाह’ के एक साल पूरे होने पर कियारा-सिद्धार्थ ने अपने फैंस के लिए एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन रखा. इस सेशन के जरिए दोनों ने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान मजेदार पलों को याद किया.

सिद्धार्थ को आया कियारा संग मजा
कियारा के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान, सिद्धार्थ ने याद किया कि शेरशाह की शूटिंग के दौरान चंडीगढ़ से पालमपुर के पास एक मठ तक का सफर करना उनके लिए काफी लंबा रहा. वीडियो में कियारा इस बात को लेकर सिद्धार्थ को चिढ़ाती नजर आ रही हैं. हालांकि, सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि कियारा के साथ होने के कारण उन्हें लॉन्ग जर्नी से कोई आपत्ति नहीं थी. यह सुनकर कियारा शरमा जाती हैं और वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, अरे अरे अरे इनमें से कोई फीलिंग नहीं निकली. आप कार में अपने काम में बिजी थे और मैं अपने काम में. सिद्धार्थ ने जवाब दिया, “प्लीज इसे अंदर से फील कर रहा था.”

इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम लाइव सेशन में कियारा और सिद्धार्थ ने शूट के दिनों को भी याद किया और खुलासा किया कि पैक अप के बाद, वे दिन में शूट बैक के अगले दिन की तैयारी के लिए काफी एक्साइटेड थे. बता दें कि सेशन के बाद दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो औऱ वीडियो भी शेयर किया है.

कियारा को सिद्धार्थ ने दिया जवाब
लाइव सेशन के बाद कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कीं, जिसमें उन्होंने लिखा है ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा तू बातें तो बड़ी बड़ी करता था, लेकिन तू भी ‘आउट ऑफ साइट, आउट ऑफ माइंड’ टाइप का बंदा निकला.’ कियारा के इस पोस्ट पर सिद्धार्थ ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘ओए सरदारनी मुझे ना सब याद है भूल ही नहीं सकता.आज 6 बजे मिलने आ जाउंगा’.

No comments:

Post a Comment