8K VIDEO| टी-शर्ट झलकउवा | #Shilpi Raj | #Mahi Shrivastava | T-Shirt Jhalkauwa | Bhojpuri Song 2022: शिल्पी राज (Shilpi raj) भोजपुरी सिनेमा (Trending Singer of Bhojpuri Cinema) की ट्रेंडिंग सिंगर है और उनके ज्यादातर गाने यूट्यूब पर ट्रेंड में रहते हैं. वैसे तो वो बैकग्रआउंड म्यूजिक के साथ भोजपुरी स्टार्स पर फिल्माए गाए गानों को आवाज देती हैं लेकिन हाल ही में एक सॉन्ग आया है जिसमें शिल्पी परफोर्म करते भी देखी जा सकती हैं. 12 अगस्त 2022 को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर नया गाना ‘टी-शर्ट झलकउवा रिलीज’ (T-Shirt Jhalkauwa) जारी हुआ है. इस सॉन्ग को वैसे तो एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) और कुंदन भारद्वाज (Kundan Bhardwaj) पर फिल्माया गया है लेकिन वीडियो के बीच-बीच में शिल्पी राज भी थिरकते नजर आ रही हैं. म्यूजिक एल्बम में सिंगर ने खुद को ग्लैमरस लुक में पेश किया है.
शिल्पी राज के नए गाने को दुबई के लोकेशन पर शूट किया गया है जो आप वीडियो में भी देख सकते हैं. नए भोजपुरी गाने ‘टी-शर्ट झलकउवा’ (T-Shirt Jhalkauwa VIDEO) में माही श्रीवास्तव और कुंदन भारद्वाज शहर की सड़क पर डांस करते दिख रहे हैं. बीच-बीच में शिल्पी रोड पर रखी कार के साथ थिरकती देखी जा सकती हैं और वे भी हूबहू लीड एक्ट्रेस की तरह डांस कर रही हैं. ये म्यूजिक वीडियो को अब तक तकरीबन 2 लाख से बार देखा जा चुका है और 8 हजार से ज्यादा यूजर्स इस पर लाइक का बटन दबा चुके हैं.
‘टी-शर्ट झलकउवा’ (Bhojpuri Song T-Shirt Jhalkauwa) के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और आर्या शर्मा ने इसे म्यूजिक दिया है. इसके प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं और भोजपुरिया ने इसे डायरेक्ट किया है. बात अगर आर्टिस्ट के डांस मूव्स की करें तो इसका क्रेडिट कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल को जाता है. इससे पहले बीते दिन ही शिल्पी राज का ‘दिल दे दो ये जान’ रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है. इसे उन्होंने अवनीश बाबू (Avinish babu) के साथ मिलकर गाया है. गाने के वीडियो में एक्टर सुमित तिवारी भारी भरकम दाढ़ी मूंछ में डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं.
No comments:
Post a Comment