Gold Price: बाजार में सोने की चमक और बढ़ी, जानिए कितने का बिक रहा गोल्ड - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 13 May 2022

Gold Price: बाजार में सोने की चमक और बढ़ी, जानिए कितने का बिक रहा गोल्ड

 Gold Price: सोने के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. बाजार में सोने की कीमत में स्थिरता देखने को नहीं मिल रही है. हालांकि, गुरुवार को सोने की चमक और बढ़ गई, जबकि बाजार में चांदी की चमक फीकी रही.

Gold Price: बाजार में सोने की चमक और बढ़ी, जानिए कितने का बिक रहा गोल्ड

नई दिल्लीः Gold Price: सोने के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. बाजार में सोने की कीमत में स्थिरता देखने को नहीं मिल रही है. हालांकि, गुरुवार को सोने की चमक और बढ़ गई, जबकि बाजार में चांदी की चमक फीकी रही.

सोने के भाव में 8 रुपये की बढ़ोतरी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों की तरफ से ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना आठ रुपये की तेजी के साथ 50,830 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना आठ रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,830 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 7,884 लॉट के लिये कारोबार हुआ. 

जानिए क्यों महंगा हुआ सोना

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की तरफ से ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.07 प्रतिशत घटकर 1,852.40 रुपये प्रति औंस रह गया.

चांदी के वायदा भाव में गिरावट 
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 536 रुपये की गिरावट दर्ज हुई. इसके साथ चांदी की कीमत 60,216 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. 

60,216 रुपये प्रति किलो हुआ चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 536 रुपये या 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,216 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. इसमें 16,652 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.35 डॉलर प्रति औंस रह गया.

No comments:

Post a Comment